बिलासपुर। लोक सुराज अभियान 2018 की रूपरेखा बन कर तैयार है डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में तीन चरणों मे लोक सुराज अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए पूरी सरकारी मशीनरी को आदेश निर्देश दिए जा चुके हैं ।लोक सुराज अभियान के कियान्वयन को लेकर कलेक्टर पी.दयानंद द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया जिसमें पूरे कार्यक्रम को बताया गया ।जानकारी के अनुसार लोक सुराज का पहला चरण 12 से14 जनवरी तक, दूसरा चरण15 जनवरी से 11 मार्च और तीसरा चरण 12 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा।इस कार्यक्रम के तहत12,13,14 जनवरी को आवेदन लिए जाएंगे जिसकी पावती भी दी जाएगी।आवेदक ऑन लाइन www. cg. nic/loksuraj पर आवेदन कर सकते हैं ।लोक सुराज में सभी विभाग के अधिकारी के साथ जन प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे।
पिछली बार हुए लोक सुराज अभियान के लगभग 3 लाख आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है–कलेक्टर……
राहत विकास के लिए 32 करोड़ रुपए और मिलेंगे –कलेक्टर……