
बिलासपुर। देवकीनंदन चौक में बुधवार को हुई निगम की कार्यवाही में विवाद की की स्थिति पैदा हो गई जहाँ दुकानदारों ने निगम अतिक्रमण अमले की कार्रवाई को ज्यादती करार दिया वहीं निगम प्रशासन का कहना है कि कई बार चेतावनी और नोटिस देने के बाद भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं और सड़क सीमा पर अतिक्रमण कर रहे हैं ।निगम की टीम बुधवार सुबह से ही कार्यवाही के मूड में दिखी गौरतलब है की पिछले दिनों कलेक्टर और निगमायुक्त के साथ एस पी ने भी शहर के सड़कों का जायजा लिया था उसके बाद कार्यवाही की गई।बुधवार की कार्यवाही के दौरान दुकानदारों के द्वारा सड़क में रखे सामानों को जब्त किया गया जिससे वहां बवाल मच गया और दुकानदारों और निगम कर्मियों के बीच गाली गलौज होने लगा इस दौरान आरोप भी लगे कि निगम कर्मी दुकान के गल्ले तोड़ कर ले गए बहरहाल कार्यवाही की गई।