
बिलासपुर। कांग्रेसी समेत पार्षदों ने कांग्रेस भवन से रैली निकाल कर विकास भवन में हंगामा किया,इस दौरान कांग्रेसियो ने महापौर को इस्तीफा देने की मांग की कांग्रेसियो ने कहा कि शहर में पेयजल की शिकायत पर हाइकोर्ट की टिप्पणी से निगम काफी शर्मसार हुआ है /
जैसे जैसे चुनाव का मामला नजदीक आते जा रहा है भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाला विवाद और ज्यादा गरमाते जा रहा है, हर रोज किसी न किसी तरह कांग्रेसी नगर निगम और महापौर को घेरने आ जा रहे हैं जिससे सियासी माहौल बनते जा रहा है इस बार कांग्रेसी पार्षद समेत कांग्रेसी एक बार फिर से मैदान में आ गए हैं , इस बार मुद्दा कुछ और नही बल्कि हाइकोर्ट का रहा जिसमे पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की शिकायतों पर कोर्ट ने नगर निगम पर टिप्पणी किया है हाइकोर्ट ने कहा है कि क्यों न नगर निगम को भंग कर दिया जाए हाई कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद से कांग्रेसियो में निगम के महापौर के प्रति काफी आक्रोश है कांग्रेसियो का कहना है कि हाई कोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी के बाद महापौर को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि इनके 3 साल के कार्यकाल में नगर निगम काफी शर्मसार हुआ है /
कांग्रेसियो ने पैदल रैली निकाल कर विकास भवन के सामने खूब हंगामा किया ,यहां तक महापौर से इस्तीफा की मांग की ज्ञापन देने आए कांग्रेसियो ने कहा कि पेयजल को लेकर हाइकोर्ट की टिप्पणी आना कितनी बड़ी बात है /
वहीं नगर निगम समेत महापौर को खूब कोसकर कांग्रेसियो ने तरह तरह के प्रश्न किये लेकिन गेट बंद होने की वजह से बाहर में ही हंगामा करना पड़ा ऐसे में माहौल गरमाया रहा कांग्रेसियो ने महापौर को कई तरह के बयान दिए/
कांग्रेसियो के हंगामें से विकास भवन एक बार फिर से गूंज उठा जब महापौर के नाम से खूब नारेबाजी हुई यहां तक जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगे /
लगातार पानी की किल्लत का मामला अब उठने लगा है ऐसे में हाई कोर्ट की टिप्पणी का आना कोई नई बात नही है इधर कांग्रेसियो का कहना है कि निगम की लापरवाही के चलते
हाई कोर्ट की टिप्पणी आना बड़ी बात है इसके बाद भी निगम ने व्यवस्था में किसी तरह का कोई सुधार नही लाया तो महापौर को इस्तीफा देना चाहिए इस अवसर पर कांग्रेसी मौजूद रहे ,जिन्होंने खूब हंगामा कर माहौल बनाया /