बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने एक यात्री को 15 बाटल महंगी शराब के साथ पकड़ा और आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना आज दोपहर की है।मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत ग्राम जैतहरी निवासी बबलू सिंह पिता श्यामनारायण सिंह भोपाल -बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा । आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक के पास बैग में महंगी शराब है। इस पर आरपीएफ का जवान प्लेटफार्म पहुंचा । आरोपी के पास रखे बैग की तलाशी में 9 बाटल 100 पाइपर और 6 बॉटल ब्लैन्डर स्प्राइड की शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि शराब औरंगाबाद शादी के लिए ले जा रहा था । आरोपी को आरपीएफ थाने लाया गया और आबकारी विभाग को सौंप दिया गया /