ब्रेकिंग
बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी... बिलासपुर: राहुल गांधी आज "आवास न्याय सम्मेलन" में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम नई दिल्ली: अब्दुल वहाब खान ने सोनिया गांधी को सौंपा ज्ञापन, कहा, छतीसगढ़ में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्श...

कांग्रेस नेता तरु तिवारी ने बयां की लाठीचार्ज के दर्द की कहानी

Image may contain: 1 person
बिलासपुर। लाठी चार्ज पर कांग्रेस नेता तरुण तिवारी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि एडिश्नल एसपी नीरज चंद्राकर ने कांग्रेस भवन को घेरा और कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तारी देने कहा। हमने कहा यदि गिरफ्तार करना था तो मंत्री अमर अग्रवाल के घर के पास करना था। इस तरह कांग्रेस ने गिरफ़्तारी देने से इंकार कर दिया और कांग्रेस भवन के सामने लॉबी में रघुपति राघव का गान करने लगे। एसएसपी नीरज चंद्राकर अंग्रेजी हुकूमत के जमाने के जनरल डायर बन गए और लाठी चार्ज करवाने लगे। यहां भगदड़ मच गई। ये अंदाज किसी को नहीं था कि वे कांग्रेस भवन के अंदर घुस जाएंगे। अंदर घुसकर जमकर गुंडा गर्दी की गई, खुलेआम गालीगलौच करते कर हम सब की बर्बर पिटाई की गई।
तरु तिवारी ने कहा कि पूरा दृश्य इतिहास के पन्नों में उल्लेखित जालिया वाला बाग कांड की याद दिला दिया। केवल गोली चलनी बची थी वह भी कर ही लेना था। दूसरा झीरम बिलासपुर में हो जाता। मैं भी पुलिस की इस क्रूरता का शिकार हुआ। मुझे पीठ पर, हाथ-पैर पर गंभीर चोट लगी है। लाठी चार्ज के बाद सभी को गिरफ्तार करके कोनी थाने ले जाया गया और कुछ साथी को हिस्पिटल एडमिट कराया गया। मैं पहली गाड़ी में नहीं जा पाया, पैर में तकलीफ काफी थी। घर पे फोन करके अपने पापा को बुलवाया। उस वक्त तक सभी ये बोल रहे थे कि जेल भी जाना पड़ सकता है। थोड़ी देर में मेरे पापा भी कोनी थाने आ गए। वो भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे। पर वो भावुक हो गए थे। 
उन्होंने कहा, मेरे साथ अन्य 22 साथियों को भी चोट थी जो हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाए। बहुत दबाव बनाने पर मुलाहिजा पेपर बनाया गया। इन सब के बीच हमारे प्रदेशाध्यक्ष भुपेश बघेल के पहुंचने का समाचार मिल। एडिश्नल एसपी अर्चना झा यहां पहुंची। तब उनसे कहा गया कि हम सब का मुलाहिजा करना चाहते हैं, उनके कहने पर मुलाहिजा पेपर बना। 12 बजे प्रदेशाध्यक्ष के जाने के बाद हम सब को पुलिस की गाड़ी में सिम्स ले जाया गया। रात होने के कारण एक्सरे मशीन बंद था। न मुलाहिजा हुआ न एक्सरे हो पाया। दूसरे दिन बुलाया गया। पर 19 सितंबर को सिविल लाइन थाने का घेराव था। उसको छोड़कर मुलाहिजा के लिए जाते नहीं बना। उसी स्थिति में उस दिन भी कांग्रेस भवन से सिविल लाइन थाने तक गया।
कांग्रेस नेता तरु तिवारी ने आगे बताया कि मैं चल नहीं पा रहा था। तो कुछ दूर साथी कमल गुप्ता की गाड़ी में बैठ गया। उस दिन सभी अनिश्चितता कालीन धरने पर थे, रात 10 बजे तक वहीं रुका रहा। 20 सितंबर को सुबह 10 बजे कोनी थाने गया और वहां से एक सिपाही को साथ लेकर सिम्स आया। यहां मुलाहिजा वाले डॉक्टर नहीं थे। एक्सरे पर पता चला कि मेरे दाएं पैर की ऐड़ी की हड्डी का कोना टूट गया है और गंभीर चोट लगी है। तरु तिवारी ने बताया कि यह बिलासपुर के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाएगा जो पुलिस की तानाशाही और बर्बरता का प्रमाण है। 
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772