बिलासपुर। “डायल 112” की शुरुआत पुलिसिंग को और बेहतर बनाने व आम नागरिकों के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए की गई है। रविवार को “डायल-112” को थाना सीपत की ग्राम कुली सरपंच पवन कुमार साहू ने सूचना दी कि उसके ग्राम में रहने वाली एक लड़की नाम (गोपनीय) आत्महत्या कर रही है।
सूचना मिलते ही डायल-112 की वाहन क्रमांक-7159 घटनास्थल पर तत्काल रवाना हुआ एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए “डायल-112” स्टाफ द्वारा विवेकपूर्ण तरीके से उस लड़की को समझाइश देकर आत्महत्या करने से रोका बाद उसे एवं उसके परिजनों को वैधानिक कार्यवाही के लिए थाना सुपुर्द किया गया।