
बिलासपुर। कोनी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पायी गयी।पुलिस प्रथम दृष्टिया इस घटना को हत्या करार दे रही है।जिसपर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए शव सिम्स भेजा गया।
कोनी थाना अंतर्गत उस समय सनसनी फैल गयी जब ग्राम रामतला और सेंदरी के बीच एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना लगी।कोनी पुलिस मौकाये वारदात पर पहुंचकर मामले की विवेचना करते हुए शव मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजी।परिजनों के मुताबिक सेंदरी निवासी उतरा सूर्यवंशी जो एक मजदूर था।दरअसल मृतक रविवार की शाम बंटवारा की रकम लेने रमतला गया था।और देर रात वापस नहीं लौटा,शोमवार की सुबह मृतक का पुत्र सेंदरी से रमतला जा रहा था,तभी अपने मृत पिता को एक गड्ढे में गिरा हुआ देखा।जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के लड़के ने अपने परिवार वालों को दिया।इस तरह मामले का खुलासा हुआ।परिवार वालों के मुताबिक कुछ महीने पहले मृतक और उसके पत्नी के बीच वाद विवाद हो गया।जिसके बाद से ही मृतक की पत्नी ग्राम रमतला अपने मायके में राह रही थी।जहां उसके पति का लाश मिला।परिजनों का कहना है कि उनके मृत बेटे के पूरे शरीर पर चाकू के वार का निशान है।जबकि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं था।ऐसे में यह घटना कैसे घटी इसका जरा भी अंदाजा परिजन नही लगा पा रहे हैं /
बहरहाल अंधे कत्ल की यह घटना पूरी तरह अनसुलझी है।जिसे सुलझाने में कोनी पुलिस जुटी हुई है।फिलहाल मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए मामले को विवेचना में लिया गया है।उम्मीद जतायी जा रही है,की इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस जल्द ही सुलझा लेगी।