रायपुर /रेलवे बोर्ड के चेयरमेन अश्वनी लोहाणी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सके. रायपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर रहे बोर्ड के चेयरमेन के सामने मीडिया ने यह सवाल उठाया कि पिछले छह महीने में कई यात्रियों की स्टेशन में इसलिए मौत हो गई, क्योंकि समय पर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल सकी. इस पर रेलवे बोर्ड चेयरमेन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्टेशन पर डॉक्टर की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि रेलवे बोर्ड के चेयरमेन आज सुबह पहुंचे और वे रायपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने रविवार देर रात को रेलवे बोर्ड चेयरमेन के दौरे के मद्देनजर स्टेशन का दौरा किया था. इस दौरान साफ सफाई से लेकर अन्य पहलुओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे.
ब्रेकिंग