
बिलासपुर /रायपुर -बिलासपुर नेशनल हाइवे130 पर प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक घंटो जाम लग रहा है,वहीं ट्रैफिक महकमा चाह कर भी व्यवस्था बनाने में सफल नहीं हो पा रहा है ,कारण सिर्फ और सिर्फ एक ही समझ आता है वह है तिफरा ओवर ब्रिज की कम चौड़ाई जिसकी पुष्टि बाहर से आये विशेषज्ञ और कन्सलटेंट भी कर चुके हैं ,सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के कारण सुबह 9 बजे से ही तिफरा पुल पर वहां सरक सरक कर चलने लगे ,इस दौरान न्यूज़ हब इनसाइट ने लोगो से उनकी परेशानी पूछी तो कई लोगो ने बताया कि उनकी ट्रैन छुट गयी जो स्टेशन जा रहे थे वही गंभीर हालत में मरीज को लेकर आने वाली एम्बुलेंस भी जाम में फंस गयी जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।