
बिलासपुर / बीती रात तकरीबन 1बजे तिफरा बजरंग स्वीट्स के पास जोर का ऐसा धमाका हुआ की लोगो की नींद खुल गयी और लोग घर से बाहर निकल आये ,सामने सड़क पर खतरनाक मंजर था एक भारी भरकम ट्रेलर डिवाइडर पर तेज़ रफ़्तार में आकर चढ़ गया था और ड्राइवर फंस गया था जिसे सूचना के बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने निकाला ,मौके पर रात लंबा जाम लग गया जिसे गस्त में रहे पुलिस महकमे के लोगों ने व्यवस्थित किया बताया जा रहा है ट्रेलर लोड था फिलहाल डिवाइडर में फंसे ट्रेलर को क्रेन की सहायता से निकला और उसके मलिक को सूचित कर दिया गया है ।