
बिलासपुर/स्मार्ट सिटी के सिविल लाइन में स्थित बस्तर आर्ट की स्थिति दिनों दिन बदहाल होती जा रही है जिसकी वजह निगम की लापरवाही और उद्यान विभाग के अधिकारी की गैर जिम्मेदारी हैं जिनकी लापरवाही से पूरे बस्तर आर्ट क्षेत्र में चूहों के आतंक हो गया है जो फूल पौधों के साथ साथ कलाकृतियों को भी नष्ट कर रहे हैं और शहर के एकमात्र हरियाली को तहस नहस कर रहे हैं गौर तलब है कि बिलासपुर का सिविल लाइन सहित बस्तर आर्ट लोगोँ के आकर्षण का केंद्र है और इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है लेकिन लाखों का बजट और खर्च कागजो में दिखने के बाद भी शहर का बस्तर आर्ट आज चूहों की सुरंग का अड्डा बन गया है ।इस मामले में निगम के उद्यान प्रभारी से जानकारी लेने की कोशिश की गई पर उन्होंने फ़ोन नही उठाया वही निगम आयुक्त ने इस और ध्यान देने और विभागीय अधिकारी को सचेत करने की बात कही है जिस पर अमल हो भी पाएगा यह कहना मुश्किल है।