
बिलासपुर /प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की किरकिरी करने में बिलासपुर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है जहां स्वच्छता एप लोड करवा कर निगम अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा रहा है वहीं शिफ्ट किया गुमटी के संचालक लगातर कचरा अरपा नदी के किनारे डम्प कर रहे हैं जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है वहीं क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर कभी भी मौके पर नज़र ही नहीं आते हैं।