उत्तर प्रदेश /मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भीषण शीतलहर की वजह से दो लोगों के मरने की खबर है। प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वाजिदपुर गांव में 42 वर्षीय प्रीतम सिंह कल ठंड की वजह से अपने घर में गिर गए।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य घटना में कल शाम शामली जिले के कांधला कस्बे में खराब मौसम के चलते प्रेम लता (65) की मौत हो गई।
ठंड के हालात को देखते हुए मुजफ्फरनगर और शामली में जिला प्रशासन ने स्कूलों को नौ जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले पांच जनवरी को भी दोनों जिलों में ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी। मौसम विभाग ने कल कुछ इलाकों में घने से बेहद घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया था।