बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा कर चुके अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता ने रविवार की सुबह की अंतिम सांस ली। उनकी आयु 60 वर्ष थी। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार रविवार की शाम को ही कर दिया गया।
आपको बता दें कि श्रीवल्लभ पिछले कई सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें आठ साल पहले लकवा आ गया था। इसी बीच उनके परिवार वालो को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था। उनकी मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, इमरान खान, मनोज वाजपेयी आगे आए।
श्री वल्लभ व्यास ने बॉलीवुड के नामी स्टार्स के साथ काम किया हैं। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान में अपने दमदार अभिनय के कारण उन्होंने लोगो के दिलो में अपनी खास जगह बनाई।
इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, जैसे कलाकारो के साथ भी काम किया हैं। उन्होंने अपने अभिनय का परचम ना सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी चलाया। आहट, सीआईडी, जैसे सीरियल में भी वे काम कर चुके हैं।
Source – Google