बिलासपुर/प्रदेश के मंत्री माननीय अमर अग्रवाल 6 जनवरी को हजरत सैय्यद इंसान अली बाबा के 59वें उर्स पर लूथरा शरीफ दरगाह पहुंचकर चादर पेश की। इस मौके पर अग्रवाल ने बाबा से प्रदेश की खुशहाली, अमर-चैन के साथ साथ प्रदेशवासियों के तरक्की एवं समृद्धि की दुआ मांगी। इस मौके पर आयोजित कव्वाली प्रोग्राम में शामिल होकर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित जामरिनों को सैय्यद इंसान अली बाबा जी के 59वीं उर्स पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि, जो भी व्यक्ति इस पवित्र स्थान पर आकर अपनी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु बाबा जी के मजार पर अपना मत्था टेककर परिवार की सलामती उन्नती की दुआ मांगते है। निश्चित् ही लोगों की मुराद पूरी होती है। इस दरगाह पर देश के कोने कोने से लोग पहुंचते है। मैं सभी जायरिनों को इस पवित्र अवसर पर पुनः बधाई एवं शुभकामनायें देता हूॅ।
इस मौके पर महापौर किशोर राय, एल्डरमेन मकबूल अली, एल्डरमेन प्रवीण दुबे, जिला वक्फ बोर्ड के चेयरमेन हाजी हनीफ, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष युसुफ रजा बरकाती, राजेश मिश्रा, लाला भाभा, राहुल मुगल, सिबू खान, निजामुद्दीन बंटी सहित बड़ी संख्या में जायरिन उपस्थित थे।