
बिलासपुर। श्रीमती कमला देवी पाटले सांसद जांजगीर-चाम्पा आज सड़क मार्ग से रायपुर जा रहीं थी। बलौदा बाजार सकरी बाई पास मार्ग में दोपहर लगभग 1 बजे लापरवाहीपूर्वक ट्रेक्टर ड्राइवर ने सामने से गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दिया जिससे सांसद की गाड़ी चपेट में आ गई सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।जिसमें सांसद को काफी चोंटे आई उनके बांये कंधे की हड्डी फ्रेक्चर हो गई । उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदा बाजार में भर्ती किया गया उसके बाद उन्हें रायपुर रिफर कर दिया गया।गाड़ी में बैठे बाकि सभी लोग ठीक हैं ।