
बिलासपुर /जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी राज्य सरकार की धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं ,शनिवार को बिलासपुर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस के राजेंद्र शुक्ल ने आरोप लगाया कि बोदरी क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में जम कर गड़बड़ी हो रही ही वहीं हर बोरे में 200 से 300 ग्राम ज्यादा धान तोला जा रहा है प्रति क्विंटल 5 से 10 किलो की घपलेबाजी समिति कर रही है वहीं गीला धान के नाम पर भी घोटालों को आज दिया जा रहा है ।ज्ञापन में बोदरी निवासी कृष्ण कुमार दुबे नामक पीड़ित किसान ने भी अपनी शिकायत कलेक्टर से की है ।