बिलासपु
र /शनिवार की रात कोनी पुलिस के हत्थे गांजा तस्कर पकड़े गए, तकरीबन 60 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को कोनी पुलिस ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते पकड़ा ,कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात रायपुर से ईलाहाबाद जा रही एक कार में गाजा होने की सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली उस समय कार में गांजे के साथ सवार तस्कर छोटा कोनी स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवा रहे थे ,कार की जांच करने पर उसमे गांजा बरामद हुआ पकड़े गए आरोपी इलाहाबाद के नैनी और खीरी ग्राम के है ।एक आरोपी का नाम हिमांशु सिंह और दूसरे का नाम रोहित सिंह है कोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है /
