
बिलासपुर। मंगलवार को रेलवे क्षेत्र के विराट फुटबॉल टूर्नामेंट 7 -ए साइड का उर्दू स्कूल रेलवे मैदान पर दोनों सेमीफाइनल मैच संपन्न हुआ। रेलवे के युवा खेल एवं सांस्कृतिक समिति तारबहार एवं जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस मैच के मुख्य अतिथि के रुप में महाप्रबंधक सचिन बटाविया, नई दुनिया बिलासपुर एवं अध्यक्षता रोहित बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में नईदुनिया बिलासपुर के संपादक सुनील गुप्ता उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट के मार्गदर्शक एवं संरक्षक अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में माधव नेत्रालय के सदस्य और शहर के भाजपा नेता डॉ मनीष राय शामिल हुए।
पहला मैच वाईएमसीसी तारबहार व सफिने अदब के बीच खेला गया, इस मैच में वाईएमसीसी तारबाहार ने 3-1 से जीत हासिल की मसलन दूसरा सेमीफाइनल मैच ईगल क्लब व शक्ति एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें ईगल क्लब ने 4-1 से जीत दर्ज की। इनमें फाइनल मैच 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे वाईएमसीसी तारबहार एवं ईगल क्लब के मध्य खेला जाएगा। यहां फुटबॉल का जुनून दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता दिख रहा था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने डॉ मनीष राय के जुझारूपन की तारीफ की, उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी डॉ मनीष राय ने इतना बड़ा राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन समिति के सचिव एडवर्ड मसीह व टीम के साथ मिलकर कर डाला है। क्योंकि डॉ रॉय खुद फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं और रेलवे क्षेत्र में निवासरत इनके नेतृत्व में 2009 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट जीता था। यह विस्तृत जानकारी आयोजन समिति सचिव एडवर्ड मसीह द्वारा दी गई है।