
बिलासपुर। एक निजी अस्पताल में पहले पदस्थ रहे पीआरओ ने वहां के लैब टेक्नीशियन से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, टेक्नीशियन द्वारा मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता गया इसके बाद पीआरओ और उसके दोस्त ने मिलकर टेक्नीशियन की पिटाई कर दी, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
रवि शंकर कंवर कोरबा जिला अंतर्गत आनेवाले ग्राम बरपाली कोरबा का रहने वाला है। वह शहर के लिंक रोड स्थित मान्या इमेजिंग एंड डाइग्नोस्टिक में सिटी टेक्नीशियन के पद पर पिछले करीब 8 माह से वहीं रहकर कार्य कर रहा है। नियमित दिनचर्या की तरह ही वह काम खत्म करने के बाद रविवार की रात करीब 10 बजे सेंटर में अपने कमरे में काम कर रहा था।
इसी दौरान वहां सेंटर में पहले पीआरओ का काम करने वाले कुमोद दास गुप्ता अपने साथी डेजमंण्ड श्रीयूस के साथ आया और उसके रूम में जबरन घुसकर शराब पीने के लिये दो-तीन हजार मांगने लगा, ऐसा कहकर वह अश्लील गालियां देने लगा। मना करने पर कुमोद दास गुप्ता ने रवि को मारपीट करना शरू कर किया। तब सेंटर के ड्रायवर अनिल कुमार एवं दुसरे लोगों ने बीच-बचाव किया।
इसके बाद जाते-जाते कुमोद दास ने रवि को धमकी भी दी कि यदि इस घटना को किसी से बताया तो वह रवि को जान से मार देगा। इस घटना की जानकारी रवि ने लैब संचालक डॉक्टर कुमार देवाशिश एवं अन्य स्टाफ दी। इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जबकि पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।