
बिलासपुर/सिविल लाइन में संजय बंजारे नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है ,थाने को मिले शिकायती पत्र में प्रार्थी ने बताया की कोलकाता निवासी जुल्फिकार अली मिर्जा नामक व्यक्ति ने mbbs में एडमिशन के नाम पर 415500की राशि बैंक में जमा करवा ली है और अब गायब है उसका फोन भी बंद है ,प्रार्थी ने बताया कि सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में कोटे की सीट से एडमिशन का झांसा देकर उसे धोखा दिया गया है,और धोखा देने वाला जुल्फिकार अली मिर्जा अपने आप को मेडिकल कॉलेज का डीन बता कर बैंक खाते में पैसा डलवाया है सिविल लाइन पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है /