बिलासपुर /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा लक्ष्मी प्रसाद सिन्हा, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा को अपने पद के कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में गंभीर रूप से लापरवाही बरतते के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
श्री सिन्हा द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना निराश्रित पेंशन भुगतान अंतर्गत ग्राम पंचायत कया, जनपद पंचायत बिल्हा के अपात्र हितग्राहियों को पात्र बताकर स्वयं अनुशंसा कर लाभ दिलाये जाने का प्रयास करने तथा उच्चाधिकारी के आदेशों एवं निर्देशों की अव्हेलना कर जनपद स्तर स्तर से जारी कारण सूचना पत्र का जवाब नहीं देने के कारण उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बिल्हा निर्धारित किया जाता है।