बिलासपुर की राजनीति में कई चौकानें वाले नजारे यदा-कदा दिखाई दे ही जाते है और राजनीतिक पंडित इसका अलग अंदाज में गणित बैठाकर राजनीतिक फिजा को गर्मा डालते हैं । ऐसा ही कुछ नजारा बिलासपुर की राजनीति में देखने को मिला।
बिलासपुर जिले के अपने प्रवास पर आये टी.एस. सिंहदेव अचानक अपने समर्थकों के साथ बिलासपुर नगर के युवा जनाधार नेता अंकित गौरहा के रूद्रविहार निवास पहुंचे और युवा नेताअंकित गौरहा को उनकी शादी की खूब बधाईयां देकर उच्च राजनीतिक यात्रा का आर्शीवाद दिया और इशारों में यह भी बता गये की युवा नेता अंकित गौरहा भवष्यि के काबिल नेतृत्व कर्ता बनेंगे।
टी.एस. सिंह देव कांग्रेस प्रतिपक्ष के नेता हैं और उनका दौरा के बीच युवा नेता के निवास जाकर शुभकामनाऐं देना कई राजनीतिक मायने छोड गया। युवा नेताअंकित गौरहा के बाबा ने टी.एस. सिंह देव का आभार व्यक्त किया।