बिलासपुर /दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बिलासपुर जोन सबसे कमाऊ जोन है लेकिन संसाधनों की बात करे तो कई मामलों में रेलवे की और विशेषकर अधिकारीयों की घोर लापरवाही नज़र आती है यात्री,सुविधाओं के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बिलासपुर रेलवे जोन में संसाधन जीरो है रेलवे क्षेत्र में खेल का कोई भी मैदान सही नहीं है जबकि सूत्रों की मानें तो भरपूर राशि केंद्र सरकार से मिलती है ।इस मामले में न्यूज़ हब इन साइट की टीम ने जायजा लिया तो रेलवे क्षेत्र के सभी मैदान अव्यवस्थित और बदहाल नज़र आये ,बास्केटबॉल, वालीबॉल ,बॉक्सिंग रिंग सहित तमाम स्थल में बदहाली दिखी मैदानों में झाड़ झंखाड़ सहित मैदानों के पिच और फ्लोर में टूट फुट नज़र आये जो खेल के और खिलाड़ियों के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है इस मामले में रेलवे अधिकारियों के जवाब भी लाजवाब है जिनका कहना है जितना हो सकता है कर रहे हैं ।ज़ाहिर है रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों में ईच्छा शक्ति की कमी है जिसका खामियाजा रेलवे से जुड़ी खेल प्रतिभाए उठा रही है।