
बिलासपुर। निर्वाचन आयोग से चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘खेत चलो अभियान’ का आव्हान किया था। इस अभियान में जोगी कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेतों में जाकर किसानों की मदद कर उन्हें अपनी पार्टी की विचारधारा और चुनाव चिह्न से अवगत करा रहे हैं।
पार्टी सुप्रीमो अजित जोगी के निर्देशानुसार 23 जुलाई से जारी खेत चलो अभियान का समापन 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के किसानों का लोकप्रिय त्योहार हरेली के अवसर पर सभी विधानसभाओं में प्रस्तावित किया जाएगा। जनता कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने बताया कि इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय में हल पूजा बिलासपुर मरवाही सदन में कल दोपहर 02:00 बजे किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के समस्त सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हल्दी के त्यौहार में हल्की पूजा की जाएगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं के अंतर्गत यह पूजा करेगी और छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों व जनता की सुख-समृद्धि की मंगलकामना करेगी।
इस दौरान लोकसभा बिलासपुर प्रभारी धर्मजीत सिंह ठाकुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, संतोष दुबे सह प्रभारी, विश्वम्भर गुलहरे, शहर अध्यक्ष, विक्रांत तिवारी जिला प्रवक्ता मौजूद रहेंगे।