पहले जियो ने सबसे सस्ते और 4जी सेवाएं शुरू किया। उसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए डाटा प्लान पेश कर रही है। ऐसे में जियो कंपनी पीछे छूटती नजर आ रही है। इसलिए जियो ने फिर से अपन प्लान में बदलाव किए है। जियो ने नए साल के मौके पर यूजर्स के लिए अपने आठ टैरिफ प्लान रिवाइज किए हैं। जिनमें कंपनी ने 4 प्लान्स की कीमत में 50 रुपए की कटौती है और वहीं कुछ प्लान्स पर 50 फीसदी ज्यादा डाटा दे रही है।
149 प्लान – यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है। पहले जो प्लान 199 रुपए वाला था उसमें कटौती करके 149 रुपए वाला कर दिया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी।
349 प्लान – इसी तरह 399 रुपए के प्लान की कीमत अब 349 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी। ये प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
399 प्लान– 459 रुपए वाला ये प्लान अब 399 रुपए में उपलब्ध है, इस प्लान में 84 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी। ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
449 प्लान – 499 रुपए वाला ये प्लान अब 449 रुपए में उपलब्ध है और इसमें हर दिन 1 जीबी डाटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी। ये प्लान 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
398 प्लान– इस प्लान में अब यूजर्स को 1जीबी के बजाय हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 70 दिनों की होगी। वहीं 448 प्लान प्लान में अब यूजर्स को 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं पहले इस प्लान में प्रतिदन 1 जीबी डाटा मिला करता था।
498 प्लान – इस प्लान में अब यूजर्स को 91 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं इससे पहले इस प्लान में प्रतिदन1 जीबी डाटा मिला करता था। इस प्लान 198 रुपए में जियो यूजर्स को अब 28 दिनों तक 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी। वहीं इससे पहले 28 जीबी डाटा मिला करता था।