
बिलासपुर। पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह मध्यप्रदेश का है। पूर्व में 15 जुलाई तोरवा थाना अंतर्गत वहां के निवासी राजू उर्फ लल्लू खटीक के घर अज्ञात आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर समेत नगदी रकम चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ शेख के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चंद्राकर, उप-पुलिस अधीक्षक क्राइम बिलासपुर प्रवीण राय, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच बिलासपुर की टीम को अज्ञात चोरों की पतासाजी में लगाया था।
इस बीच ख़ुफ़िया सूत्रों से पुलिस को खबर मिली थी, इस प्रकरण के आरोपी अजय चक्रवर्ती पिता बंशीलाल चक्रवर्ती उम्र 28 साल धाम तलैया जबलपुर मध्यप्रदेश, अकील कुरैशी पिता स्व. मो इकबाल कुरैशी 20 वर्ष बहरोड बालाघाट मध्यप्रदेश, शेख नौशाद पिता शेख इसरत 20 साल राजा नगर थाना कोतवाली बालाघाट मध्यप्रदेश, रिजवान खान पिता इरफ़ान खान उम्र 20 वर्ष गौसनगर बैहर रोड थाना कोतवाली बालाघाट मध्यप्रदेश, आमिर खान पिता महबूब खान उम्र 19 वर्ष साकिन बालाघाट को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से चोरी किए गए नगदी रकम एवं कुछ जेवर-गहने बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि उनका मास्टरमाइंड दिनेश दमाहे पिता रूपसिंह दमाहे, निवासी फूलपुर गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो बिक्री व समान लेकर फरार हो गया है इस प्रकरण में आरोपी दिनेश दमाहे की तलाश जारी थी। इस मामले में एसपी आरिफ शेख ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम उड़ीसा, महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश में लगातार छापा मारकर पतासाजी कर रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिनेश दमाहे को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया गया है। वहीं आरोपी ने प्रार्थी के घर से चोरी किए हुए जेवर को अपने पास छुपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर प्रार्थी के घर से चोरी किए गए सोने के जेवर जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख है, को जप्त कर लिया गया है।