
बिलासपुर। समिति के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर युवा सतनाम कल्याण समिति ने यदुनंदन नगर स्थित सतनाम भवन व महंत भवन में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण करके पौधे व फलदार एवं फूलदार पौधे लगाए।
समिति के युवाओं ने वृक्षों की सुरक्षा का प्रण लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष, पौध लगाकर शहर और नगर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी से ऐसा करने की अपील भी की। समिति ने बताया कि वृक्ष जीवन का आधार है, प्रकृति संचालन में पेड़-पौधे अपनी अहम भागीदारी निभाते हैं। हमें प्राणवायु ऑक्सीजन भी देने का कार्य प्राकृतिक हरे-भरे पेड़-पौधे ही करते हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे लगाने, उनकी रक्षा करने का संकल्प लेना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है।
इस अवसर पर महामंत्री महंत दिनेश लहरे, युवा सतनाम अध्यक्ष अक्षय नवरंग, डी.पी.टंडन, उपाध्यक्ष राकेश लहरे, नवरतन घृतलहरे, बृजेश कुरे, भुनेश्वर रात्रे, सत्यवान जाटवर, अमन लहरे, सलीम कुरे, भूपेंद्र नवरंग, विवेकानंद, आशुतोष कान्त, विवेक टंडन, भागसाली माथुर, राहुल सोनी, कोमल कोशले, अभिषेक नोर्गे, विशाल नवरंग, विपिन, राज कोशले, सुमित जांगड़े, बब्बन जांगड़े, सत्यम बंजारे, विनोद लहरे, नितेश मोहले आदि उपस्थित रहे।