
मनिका के साथ सफर में कई बैग थे जिसमें रुपयों से भी भरा पर्स था / मनिका अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से चढ़कर बिलासपुर आ रही थीं /इस दौरान रुपयों से भरा उनका पर्स बिलासपुर उतरने के दौरान ट्रेन में ही छूट गया /
ट्रेन के बिलासपुर से रवाना होने के बाद महिला ने बिलासपुर आरपीएफ को लेडीज पर्स ट्रेन में ही छूट जाने की सूचना दी जिसके बाद बिलासपुर आरपीएफ ने चांपा आरपीएफ को इसकी सूचना दी / चांपा आरपीएफ ने सूचना मिलने के बाद ट्रेन के चांपा पहुंचते ही काफी कोशिश के बाद लेडीज पर्स को खोज निकाला / आरपीएफ ने जब पर्स की तलाशी ली तो सारे सामान और रुपया को सही-सलामत पाया /