बिलासपुर | कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस कमेटी कल शनिवार को विकास भवन का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम के 3 वर्ष के कार्यकाल में शहर की बदहाल व्यवस्था के लिए मंत्री,महापौर और उनकी टीम को दोषी मानता है।मंत्री अमर अग्रवाल और महापौर किशोर राय की वादाखिलाफी और अकर्मण्यता के लिए 6 जनवरी को कांग्रेस पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन के नेतृत्व में उनका घेराव करेगा।
कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि नगर निगम बिलासपुर का कार्यकाल 5 जनवरी को 3 वर्ष पूर्ण हो चूका है। इन 3 वर्षों में मंत्री , महापौर और उनकी टीम ने विकास के कोई भी काम नहीं किए , बल्कि शहर का प्रत्येक नागरिक,व्यापारी,कामगार,रोजीरो
कांग्रेस पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों को भी समय पर तनख्वाह नही दे पा रही है। कांग्रेस कमेटी और पार्षद दल जनता की आवाज बन कर “शहर का विकास अंधा हो गया है” मंत्री जी शहर के दान दाताओ का नाम को मिटाने का काम कर रहे हैं ,जिन्होंने शहर को बसाने में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिए पर मंत्री उनके द्वारा दी गई जमीन में बने भवनों का नाम ऐसे लोगो के नाम कर रहे हैं ,जिनका शहर में कोई योगदान नही रहा है ,के नाम पर 6 जनवरी को पद यात्रा निकलेगी ।
पद यात्रा में प्रदेश पदाधिकारी शहर कार्यकारिणी,,ब्लाक कांग्रेस ,पार्षद दल,महिला कांग्रेस,सेवा दल युवा कांग्रेस ,एन एस यू आई ,निर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल होंगे ।