
यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय आंदोलन किया गया, उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए छजकां ने उन्हें समर्थन दिया है। शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे ने इस दौरान कहा की प्रदेश की रमन सरकार जिद छोड़े या सत्ता छोड़े, कर्मचारियों की हर मांग जायज है उन्हें शीघ्र पूरा करना होगा, वर्ना कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में जनता कांग्रेस भी शामिल हो जाएगी।
लिपिकों द्वारा चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर दो दिवसीय धरने पर है। छजकां शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे, जिला प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी, राज बहादुर, दिनेश यादव, सुहंग समेत एक प्रतिनिधि मंडल ने कोन्हेर गार्डन पहुंचकर लिपिकों को समर्थन दिया। इस दौरान दिनेश यादव, सैय्यद निहाल, निलेष माड़ेवार, राज बहादुर, सुहंग दास, रोहित अनन्त, कुंती उईके, स्टीफेन जैकब उपस्थित रहे।यह विस्तृत जानकारी जिला प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी द्वारा दी गई है।