बिलासपुर। मिशन ग्रीन वृक्षारोपण महाभियान को बिलासपुर जिला प्रशासन विशेष रुचि से आगे बढ़ा रहा है। कलेक्टर स्वयं ही इस महाभियान में पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं, जिलान्तर्गत क्षेत्रों में मिशन ग्रीन के तहत पौधरोपण जारी है। कलेक्टर पी दयानंद ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान अंतर्गत जितने भी पौधे लगाए गए हैं, उनका विशेष ध्यान रखा जाए, कलेक्टर पी दयानंद का सख्त निर्देश दिया है कि वृक्षों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्व के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान कलेक्टर दयानंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग लगाए गए पौधों एवं ट्री-गार्ड को हानि पहुंचा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुए जो भी मिले उसके विरुद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित कर ट्री-गार्ड एवं पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व वृक्षारोपण वाले स्थानों पर नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।
कलेक्टर पी दयानंद ने डिप्टी कलेक्टर एवं निगम अधिकारियों को मिशन ग्रीन अभियान के तहत लगाए जा रहे पौधों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही प्रतिदिन दौरे कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने की भी बात कही। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त से लेकर 15 जुलाई तक जिला प्रशासन के तत्वाधान में मिशन ग्रीन के तहत वृक्षारोपण महाभियान चलाया जा रहा है इसमें 50 लाख पौधों का लक्ष्य बिलासपुर जिला अंतर्गत शहरी व संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रखा गया है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो गई है। कलेक्टर पी दयानंद पूरे उत्साह के साथ मिशन ग्रीन अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।