बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने आज मिशन ग्रीन अभियान के आठवें दिन प्रेस क्लब पहुंचकर पौधारोपण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पत्रकार वैसे तो अपनी कलम की ताकत से समाज को सूचना और संदेश देते हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने पौधारोपण कर समाज को पेड़ों का महत्व समझाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है/
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने कहा कि समय रहते हमें पर्यावरण को स्वच्छ बनाना चाहिए एवं ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए जिससे दिन प्रतिदिन पेड़ो की कमी के कारण जो पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है उसे बचाया जा सके/
इस मौके पर प्रेस क्लब सचिव विश्वेस ठाकरे ने शहरवासियों से आह्वान किया की वे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए /
इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, सचिव विश्वेस ठाकरे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।