बिलासपुर। टीम क्लीन इंडिया ने ग्राम मंगला में स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत समर इंटर्नशिप के तहत गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) के छात्र-छात्राओं की टीम ‘क्लीन भारत’ ने स्वच्छता श्रमदान मुहिम में घरेलू कूड़े-कचरे एवं सामाजिक स्थलों औ र प्रदूषित नालियों की साफ़ सफाई की।
इस दौरान टीम क्लीन भारत के शैलेष पांडेय ने बताया कि इस विशेष स्वच्छता अभियान में टीम द्वारा मंगला के विभिन्न क्षेत्रों में कूड़े कचरे की सफाई कर उन्हें डिस्पोजल स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। विभिन्न चरणों में अबतक गांव के अनेकों प्रदूषित स्थलों की सफाई की जा चुकी है। जिसमें जैविक और अजैविक कूड़ों की प्रबंधन क्रिया भी शामिल है।
इसमें ग्राम मंगला के सरपंच रमेश पटेल, भुवनेश्वर पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने सराहनीय भागीदारी निभाई। जिनके सहयोग से एक बड़े क्षेत्र को गंदगी मुक्त किया जा सका। इस श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन टीम क्लीन भारत के कमलेश प्रजापति, उदयन शर्मा, प्रमोद तिवारी, प्रियांशी दुबे, ऋषभ बिसेन, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रांजल सिंह, सौरभ गुप्ता, अनुपात एवं सुहाली जैन द्वारा किया गया।