
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी 22 जुलाई (कल रविवार) को बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक के आवास का घेराव कर स्थानीय विधायक कौशिक के विगत 5 सालों के कार्यकाल का हिसाब मांगेगी।
सरदार जसबीर सिंग ने बताया कि बिल्हा क्षेत्र के विधायक सियाराम कौशिक को अपने 5 साल के कार्यकाल का पूरा हिसाब आम आदमी पार्टी को देना होगा। विधायक निधि से बिल्हा क्षेत्र में क्या-क्या कार्य किया गया, विकास के लिए कितनी योजनाएं किस तरह से बनाई गई।
जनता से जुड़ी कितनी समस्याओं का कितना समाधान हुआ। इन सभी सवालों का जवाब विधायक सियाराम से मांगा जाएगा ताकि आम आदमी को पता चल सके कि उनका जनप्रतिनिधि कैसा है वह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना जिम्मेदार है यह जनता को आम आदमी पार्टी बताएगी।
उन्होंने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुख्य समस्याओं को हमेशा से उठाते आए हैं और उनके निराकरण की दिशा में भी आवश्यक पहल करती आई है। 22 जुलाई रविवार को दोपहर 12:00 बजे 1000 से भी अधिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विधायक आवास का घेराव करेंगे।