बिलासपुर। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कोटा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर कोटा तहसील कार्यालय का घेराव जिला कांग्रेस के तत्वाधान में कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसमें फसल बीमा, सूखा राहत, खाद, बीज, मंहगी बिजली, कीटनाशक व अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ रैली विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया, तीन चार वर्षों से अकाल की मार झेल रहे कोटा क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा व सूखा राहत के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा छलने व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव के नेतृत्व एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में 23 जुलाई सोमवार को दोपहर 2 बजे से कोटा स्थित गांधी भवन में किसान सभा का आयोजन किया जाएगा।
अनिल सिंह चौहान ने बताया कि सभा के बाद कांग्रेस क्षेत्र के किसानों के साथ राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय कोटा का घेराव करेगें। राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के किसानों के लिए फसल बीमा, सूखा राहत सहित अन्य समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कोटा ब्लाॅक, रतनपुर शहर, सहित क्षेत्र के कांग्रेसजन व किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे।