
बिलासपुर। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (आईबोक) ने कल्याण ज्वेलर्स के विज्ञापन का विरोध किया है। उन्होंने बताया है कि अमिताभ बच्चन एवं उनकी बेटी द्वारा कल्याण ज्वेलर्स के विज्ञापन में बैंकर्स की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है, जो आपत्तिजनक है।
उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कल्याण ज्वेलर्स के छत्तीसगढ़ शाखा की ओपनिग का विरोध करने के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। लेकिन सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिलने से शैलेन्द्र (खजांची) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंधकों से मिलकर आईबोक की ओर से ज्ञापन सौंपकर विज्ञापन बंद करने की मांग की है।
आईबोक के सहायक महासचिव ललित अग्रवाल ने कहा कि विज्ञापन में जानबूझ कर बैंकर्स की गलत छवि पेश की गई है, जबकि बैंकर्स द्वारा रात-दिन मेहनत कर आम जनता की सेवा की जाती रही है। जनधन, नोटबन्दी, आधार सीडिंग, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा आदि विभिन्न अवसरों पर लगातार, अपने घर परिवार को छोड़कर 24 घण्टे जनता की सेवा की जाती है।
आईबोक ने आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के ख़िलाफ़ मुक़दमा करने की चेतावनी दी है, उन्होंने कहा है कि विज्ञापन में लाखों बैंक कर्मचारियों की गलत तस्वीर पेश की गई है जो निंदनीय है। आभूषण कंपनी के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के डेढ़ मिनट के विज्ञापन की एक बैंक यूनियन ने आलोचना की है।
यूनियन ने विज्ञापन को घृणित बताया है, उन्होंने कहा है कि इस विज्ञापन का मक़सद बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है। एआईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि विज्ञापन का जो विचार और लहज़ा दिखाया गया इसका जो तात्पर्य है, वह घृणित और अपमाजनक है। इसका मकसद वाणिज्यिक लाभ के लिए बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है।