रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी, शुक्रवार को लंबे समय के बाद दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंचे, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी बृजेश साहू के नेतृत्व में बिलासपुर विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, संभागीय संगठन मंत्री करण मधुकर, शहर महिला अध्यक्ष सुनीता यादव की अगुआई में 300 से 350 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू ने बताया कि पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘हल चलाता किसान’ छत्तीसगढ़ के लोगों को भा गया है। यह विश्वास का प्रतीक है, पार्टी अध्यक्ष जोगी पूर्ण स्वस्थ होकर लंबे समय के बाद अपने प्रदेश लौटे हैं। इस बार उनके नेतृत्व में जनता की सरकार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनाएगी। और रमन के राज में बीमार हो गए छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से फिट करेगी। क्योंकि जनता हमारे साथ है। इस दौरान उन्होंने जोगी के काफ़िले में शरीक होकर सागौन बगला में सभी ने चुनाव चिन्ह की बधाई दी और जोगी सरकार बनाने का संकल्प लिया।