
बिलासपुर। जिला प्रशासन द्वारा 15 जुलाई से 15 अगस्त तक मिशन ग्रीन वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में शहर व जिला बिलासपुर से संबंधित क्षेत्रों में 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन इस महाभियान को जोरों-शोरों से चला रहा है। आज व्यापार विहार रोड के किनारे 60 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कमिश्नर टी.सी.महावर एवं जिला कलेक्टर पी.दयानंद ने वरिष्ठ पत्रकार सुनील गुप्ता तथा वार्डवासियों एवम् अरपा अर्पण महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण किया।
कमिश्नर महावर ने कहा कि जिस प्रकार बच्चों के पालक उनकी देखभाल करते हैं, ठीक उसी के अनुरूप नागरिक वृक्षों के पालक बने। जिस प्रकार का उत्साह आम लोगों में वृक्षारोपण के प्रति देखा जा रहा है उससे निश्चित ही हरा-भरा बिलासपुर जिला बनेगा और जीवन दायिनी अरपा नदी अपने नये स्वरूप में दिखाई देगी। कलेक्टर पी.दयानंद ने कहा कि व्यापार विहार में लगातार लोगों का उत्साह वृक्षारोपण के प्रति बढ़ रहा है, निश्चित ही व्यापार विहार वासियों में पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करने का मन बना लिया है।
इस अवसर पर समाज सेवी सीतादेवी सोंथालिया ने बताया कि मैं और मेरे स्वर्गीय पति ने घर एवं उसके आसपास बहुत से पौधे लगाए थे, जो आज फल दे रहे हैं, बचपन से ही पेड़-पौधों से मुझे प्यार है, मानव जीवन में पेड़ पौधों जल स्त्रोतों का काफी महत्व है। आज यदि हम इन दोनों को संजोकर नहीं रखेंगे तो मानव जीवन बहुत कठिन होगा। इसलिए हम सब की यह जवाबदारी बनती है कि वृक्षारोपण में हम सभी की भागीदारी हो। इस अवसर पर सीएमडी काॅलेज अध्यक्ष संजय दुबे, उद्योग संघ के जिला सचिव विष्णु मुरारका, रूपचंद डोडवानी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अरपा अर्पण महासंघ के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।