
बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा व्यावसायिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ग्राम गतौरा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से पेयजल संयंत्र लगवाया गया। इसका एनटीपीसी समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंता ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनटीपीसी अपर-महाप्रबंधक परियोजना सुप्रियो बोस, रसायन अपर-महाप्रबंधक रसायन एस.बी.दास, ग्राम के सरपंच नरेन्द्र वस्त्रकार उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक असीम कुमार सामंता ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए उन्हें पानी की स्वच्छता एवं पानी की गुणवत्ता के महत्व के बारे में बताया, साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सुप्रियो बोस, डॉ. एस.बी.दास एवं दिलीप मिश्रा द्वारा ग्रामवासियों को संबोधित किया गया।
दिलीप मिश्रा ने प्लास्टिक उपयोग ना करने की हिदायत देते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। ग्राम के सरपंच नरेन्द्र वस्त्रकार ने एनटीपीसी के सीएसआर कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामवासियों से शुद्ध पेयजल का उपयोग करने का आह्वान किया गया। उन्होने कहा की शुद्ध पेयजल के उपयोग से बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ ही सामाजिक उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील है, पेयजल संयंत्र के अतिरिक्त यहां सौर ऊर्जा द्वारा संचालित 2 वाटर एटीएम का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को निःशुल्क वाटर एटीएम कार्ड एवं 20 लीटर का कंटेनर भी प्रदान किया गया।