
बिलासपुर। युवा विकास मंच बेलतरा द्वारा 22 जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से महारक्तदान व स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन बेलतरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव लखराम स्थित हाई स्कूल परिसर में किया जाएगा।
आयोजक समिति ने बताया कि राष्ट्र के गौरव, महान सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती के अवसर पर यह महारक्तदान व स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन युवा विकास मंच बेलतरा द्वारा किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करना व ग्रामीणों को मुख्यता उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने व स्वास्थ्य समस्या को दूर करने डॉक्टरों व विशेषज्ञों की सलाह दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।