
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर जिले में राजस्व रिकॉर्ड बी-1 खसरा पांचशाला, नक्शा आबंटन ऑनलाइन नहीं होने के कारण भूमि का क्रय, विक्रय एवम् पंजीयन नहीं होने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए पंजीयन प्रक्रिया सरल करने की मांग की है।
बृजेश साहू ने बताया कि बिलासपुर पंजीयन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कृषि व अन्य परिवर्तित, अपरिवर्तित भूमि के पंजीयन संबंधित प्रपत्र ऑनलाइन दर्ज होना चाहिए तभी भूमि क्रय विक्रय प्रकार से हस्तांतरण पत्र का पंजीयन हो सकेगा, ऐसा पंजीयन विभाग द्वारा बताया जा रहा है जिसके कारण प्रतिदिन भूमि भवन पंजीयन कराने कार्यालय आने वाले आम लोगों को भटकना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जब आम जनता द्वारा पटवारी के पास रिकॉर्ड बटांकन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो पटवारी तहसीलदार का हवाला देकर कहता है कि यह सब तहसीलदार के आदेश से होगा। वहीं उक्त कार्य राजस्व निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। राजस्व विभाग अधिकारियों के द्वारा मौखिक रूप से कहा जा रहा है कि भूमि नक्शा बटांकन करना संभव नहीं है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कृषक एवं आम जनता राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जा रहे हैं और अधिकारियों द्वारा उन्हें टालमटोल कर घुमाया जा रहा है।
बृजेश साहू ने कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर जिले के कृषि व अन्य परिवर्तित अपरिवर्तित विक्रय एवं हस्तांतरण पत्र पंजीयन की कार्यवाही को सरल बनाने की मांग की है। इस दौरान जिला बिलासपुर विधानसभा प्रभारी सैयद निहाल, संभागीय संगठन मंत्री करण मधुकर व जनता जोगी कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।