
बिलासपुर। ड्यूटी के दौरान जुआरियों से भाई चारा निभाना एक हवलदार व तीन आरक्षकों को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को जैसे ही यह बात चली तो उन्होंने सरकण्डा थानें में पदस्थ तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।
सूचना मुताबिक पुलिस कप्तान को पहले इन आरक्षकों के ढुलमुल रवैये की शिकायत मिली थी, इसके बाद पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश जारी किए थे। जांच में एक हवलदार और दो आरक्षकों को दोषी पाया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ शेख ने जुआरियों का पैसा दबाने और मौके पर से ही जुआरियों को छोड़ने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हवलदार जितेश सिंह, आरक्षक गोकुल जांगडे और आरक्षक राजेश नारंग को लाइन अटैच कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान आरिफ एच शेख ने पहले ही को सख्त हिदायत दे रखी है कि किसी भी प्रकार का रिश्वत या पैसा लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आदेश की नाफरमानी करते नजर आ रहे हैं, एसपी इससे काफी नाराज हैं। पहले भी कई पुलिस कर्मियों की इस तरह की शिकायत मिलने पर एसपी द्वारा लाइन अटैच किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एसपी आरिफ शेख ने अपने एक बयान में कहा था की पुलिसकर्मियों का काम अनुशासन में रहकर होता है। अनुशासनहीनता विभाग में बर्दाश्त के बाहर है, शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।