बिलासपुर। निगम तैयबा चौक पर सीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण करेगी। आज महापौर किशोर राय ने भूमिपूजन कर इसकी शुरुआत की। दोनों निर्माण कार्य 58 लाख 37 हजार रुपये की लागत से पूर्ण होंगे। इसमें सीसी सड़क समता कालोनी से तैयबा चौक तक 180 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा करीब 34.95 लाख रुपये की लागत से बनेगी। यहां आरसीसी नाली राजीव गांधी चौक से तैयबा चौक तक 23.42 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
इस दौरान महापौर राय ने कहा मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर का विकास सतत् हो रहा है, अब यह हर रोज सड़क, नाला, डामरीकरण नवीनीकरण व सीसी सड़क, सामुदायिक भवन, स्टेज, शेड आदि समाज की जरूरत के हिसाब से विकास कार्य शुरू हो रहा है। समता कालोनी से तैयबा चौक तक सीसी सड़क निर्माण से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं राजीव गांधी चौक से तैयबा चौक तक नाली निर्माण से पानी निकासी की समस्या दूर होगी। निगम प्रशासन द्वारा शहर की सतत् विकास की लगातार प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि शहरवासियों की सुविधा निगम प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, सुविधाओं की मांग के अनुरूप ही मंत्री अग्रवाल के निर्देशन में कार्य हो रहा है। इस दौरान उन्होंने शहर को स्वच्छ को बनाये रखने और कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने की लोगों से अपील की। मेयर ने कहा कि वर्तमान में शहर और इस वार्ड में भी पानी आपूर्ति की समस्या देखने को मिला है। इसे दूर करने निगम प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पानी को बचाने हमें भी ध्यान देने की आवश्यकता है। जल संरक्षण पर सभी को ध्यान देना होगा।