
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री के नाम रेलवे महाप्रबंधक ज्ञापन सौंपा है। इसके पहले ही सुबह 10:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से महाप्रबंधक कार्यालय तक रेलवे मजदूर संघ ने विशाल रैली निकालकर महाप्रबंधक कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मांगों को पूर्ण करने की बात कही।
मजदूर संघ द्वारा रेलवे कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना प्रारंभ करने एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री के नाम महाप्रबंधक रेलवे को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू की जाए साथ ही न्यूनतम वेतन 26000 करने की भी मांग रखी गई है। इसके अलावा पीएलबी बोनस एक माह के वेतन के बराबर बढ़ाने, आयकर छूट की सीमा 5 लाख तय करने, रनिंग कर्मचारियों के माइलेज निर्धारण आरएसी 1980 के अनुसार शीघ्र करने, जीडीसीई एवम् एलडीसीई कोटा सभी विभागों में शीघ्र जारी करने की मांग रखी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी रेलवे मजदूर रेलवे संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा था।
इस ज्ञापन में ग्रुप इंश्योरेंस की कटौती राशि बढ़ाने, रिक्त पदों में शीघ्र भर्ती करने, लोको पायलट एवं लोको इंस्पेक्टर की पदोन्नति में किलोमीटर की बाध्यता समाप्त करने, बिना गार्ड के रेल परिचालन बंद करने, गार्ड का न्यूनतम ग्रेड पे 4200 करने, रेलवे कर्मचारियों से 8 घंटे से अधिक कार्य न लेने की भी मांग रखी है। उन्होंने इस ज्ञापन में 25 केवी के नीचे कार्य करने वालों को हाईटेंशन अलाउंस की व्यवस्था देने, टेक्निकल कर्मचारियों को 30% रिस्क एलाउंस देने एवं एलपीपी के लिए अलग-अलग स्केल का निर्धारण करने, समय जोन एवं डिवीजन स्तरीय सभी स्थांतरण को जल्द से जल्द करने, ट्रैकमैन माईलेज न्यूनतम 120 किलोमीटर करने के साथ-साथ रेलवे आउटसोर्सिंग बंद करने व अन्य मांगें रखी है। इस अवसर पर मंगल एम देशपांडे अध्यक्ष भारतीय रेल मजदूर संघ, प्रदेश बी एम एस अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप, प्रदेश मंत्री सुरेश तिवारी, जिला मंत्री पृथ्वी सहगल, अध्यक्ष रेलवे मजदूर संघ जे पी मिश्रा, महामंत्री संतोष कुमार पटेल व जोन मंडल एवं शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।