
कोरबा। कटघोरा नगरपालिका परिषद के एल्डरमैन मोहम्मद हानिप ने नगरपालिका परिषद पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि परिषद में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों के प्रति गैरजिम्मेदार हैं। एल्डरमैन हानिप ने बताया कि परिषद के जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं।
उन्होंने आगे बताया की कटघोरा में नगर पालिका परिषद में किसी जवाबदार अधिकारी के ना होने से लोग परेशान हो रहे हैं, नियमित कार्यकाल की अवधि व ड्यूटी टाइमिंग में भी यहां के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहते हैं। जवाबदार अधिकारी की अनुपस्थिति में घर में आराम फरमाते हैं। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट कर्मचारियों के भरोसे कटघोरा नगर पालिका परिषद का कार्य चलता है।
एल्डरमैन मोहम्मद हानिप ने कटघोरा नगरपालिका परिषद कर्मचारियों पर उद्दंड होने का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जिम्मेदार कर्मचारियों के ना होने के कारण आने जाने वाले आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी अपने कार्य कराने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर जिम्मेदार अधिकारी दौरे पर हैं तो कर्मचारी दफ्तर में नहीं बैठते बल्कि घर में आराम फरमाते हैं और लोग दर-दर भटकते रहते हैं।