
बिलासपुर। थाना पचपेड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहर्सी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को ग्रामवासियों को झूठे मामले में फंसाने एवं गांव के ही अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की शिकायत की है।
ग्रामवासियों ने बताया की 14 जुलाई की रात 8 बजे ग्राम जोंधरा निवासी गौतम चंदेल, मनहरण प्रजापति, मनीष चंदेल जो शराब सप्लाई का काम करते हैं, ग्राम लोहर्सी के मोतीलाल साहू पिता फेकू लाल साहू निवासी कंवरपारा के पास शराब छोड़ने आये थे। वह शराब छोड़ कर वापस जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने गांव के ही एक ठेले में सुरेंद्र पटेल, कृष्णा पटेल को नाश्ता करते हुए देखकर जबरदस्ती फोटो खींचने लगे मना करने पर तीनों ने दोनों को अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी।
मना करने वह तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मोतीलाल साहू को फोन कर बुलाया, तब मोतीलाल साहू और उसकी पत्नी डंडा लेकर सुरेंद्र पटेल और कृष्णा पटेल को मारने लगे इसी बीच गांव के व्यक्ति अशोक पटेल, मेलाराम, नरेंद्र, अवध पटेल राजेंद्र पटेल एवं मोहल्ले वाले बीच-बचाओ में आये। तब वे आगबबूला होकर पूरे मोहल्ले वालों के साथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट करने पर उतारू हो आये साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे दी।
ग्रामवासियों ने बताया कि मोतीलाल साहू अवैध शराब बेचने का काम करता है। मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगता है। उसका मकान बीच बस्ती में होने की वजह से महिलाओं के घर से निकलना दूभर हो गया है। मोतीलाल साहू लगातार अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार पचपेड़ी थाना में की, दोनों पक्षों द्वारा शिकायत की गई। जिसमें ग्राम के लगभग 12 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया जबकि जो व्यक्ति घटना में उपस्थित नहीं थे, उनका भी नाम दर्ज कर झूठा फंसाया जा रहा है। ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।