बिलासपुर। डॉ. खूबचंद बघेल की 119 वीं जयंती कल कांग्रेस भवन में मनाई जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन में डॉक्टर खूबचंद बघेल के छायाचित्र में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक सैय्यद ज़फ़र अली ने बताया की डॉ खूबचन्द बघेल का जन्म रायपुर के पास पथरी गांव के एक मालगुजार परिवार में जन्म हुआ। कुशाग्र बुद्धि होने के कारण उन्होंने डॉक्टर की पढ़ाई नागपुर में की पर देश की आज़ादी की जुनून में बीच में ही अध्यापन छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े।
छत्तीसगढ़ के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर जन-जन तक स्वतंत्रता के अलख को पहुंचाया। स्वतन्त्रता के वे पश्चात संसदीय सचिव सांसद भी रहे। वरिष्ठ कांग्रेसी सैय्यद ज़फ़र अली ने आगे कहा कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर भातृसंघ की स्थापना की युवाओं को जोड़कर प्रदेश भर में अलग-अलग माध्यम से छत्तीसगढ़ियों के बीच अलग राज्य की मांग की जो सन् 2000 में साकार हुआ।