
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग के नेतृत्व में 22 जुलाई रविवार को बिल्हा विधानसभा के विधायक सियाराम कौशिक से उनके पांच सालों के हिसाब मांगने आप आदमी पार्टी आवास घेराव करेगी। इसकी जानकारी देते हुए सरदार जसबीर सिंह ने बताया कि बिल्हा विधानसभा की बदहाली किसानों की तंगहाली के जवाबदार विधायक सियाराम कौशिक की मनमानी और निष्क्रियता के कारण ही बिल्हा विधानसभा विकास के नाम पर कई साल पीछे चली गई है।
सरदार जसबीर सिंग आगे कहते हैं कि गांव की आम जनता त्रस्त है, हालात अच्छे नहीं हैं। आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पेंशन एवं राशन कार्ड के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है इस पर क्षेत्रीय विधायक सियाराम कौशिक की इन समस्याओं पर एक ही जवाब देते हैं कि हम क्या करें हमारी सरकार नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक विधायक की बहू होने के बावजूद भी पंचायत की योजनाओं को आम लोगों तक नहीं पहुंचा पा रही है। ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक समस्या पेंशन आवास राशन कार्ड की है। विधायक तथा उनकी जनपद अध्यक्ष बहू अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है। आम आदमी पार्टी इन सभी बातों का जवाब चाहती, इसके साथ ही 22 जुलाई रविवार को दोपहर 12:00 बजे ग्राम परसदा स्थित सियाराम कौशिक के निवास को घेराव किया जाएगा।