बिलासपुर। घर के सामने रखी गाड़ी किसी अज्ञात चोर ने ने अज्ञात चोर ने ने चुरा ली। थाना सरकण्डा अंतर्गत ग्राम बैमा-नगोई निवासी रंजीत कुमार यादव रोजी मजदूरी का काम करता है।15 जुलाई को अपनी बाइक बजाज क्रमांक CG-10, NA-0840 को अपने घर के सामने आंगन में लॉक करके खड़ी कर दिया। इसके बाद वह खाना खाकर अपने कमरा में सो गया। सुबह करीब 5 बजे जब वह उठा तो उसकी बाइक वहां पर नहीं था।
इसके बाद रंजीत कुमार यादव ने आसपास व गांव में अपनी गाड़ी की तलाश कि नहीं मिलने के पश्चात उसने सरकंडा थाना में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर अज्ञात चोर का पता लगाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।